अयोध्या: संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा 11 व 12 जून को, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन? 

अयोध्या: संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा 11 व 12 जून को, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन? 

कुमारगंज, अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक प्रवेश परीक्षा 2024-25 की घोषणा गुरुवार को कर दी गई है। प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च से 7 मई तक कर सकते हैं। 

कृषि विश्व विद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने गुरुवार को बताया कि यूपी कैटेट परीक्षा 11 व 12 जून को प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी व गोरखपुर शामिल है। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे। इस बार संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ आयोजित कर रहा है।

इन विषयों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा 

कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी, बीटेक, एमबीए, एमएससी एवं पीएचडी आदि पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा फार्म वेबसाइट upcatet.org या www.svpuat.edu.in पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई है इसके बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढे़ं: कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे रामलला, सीएम योगी की प्रेरणा से csir-nbri के वैज्ञानिकों ने दिखाया कमाल!

ताजा समाचार