बरेली: घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक इस्तेमाल, 1685 उपभोक्ताओं पर डाला 10 लाख जुर्माना

बरेली: घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक इस्तेमाल, 1685 उपभोक्ताओं पर डाला 10 लाख जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। घरेलू बिजली कनेक्शन का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। दो महीने में शहर में चले अभियान में विभाग को ऐसे 1685 उपभोक्ता मिले, जिनका कनेक्शन घरेलू था, मगर उसका इस्तेमाल कामर्शियल में हो रहा था। इन उपभोक्ताओं पर 10 लाख का जुर्माना डाला गया है। जुर्माना वसूलने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है। अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन चेक किए गए थे।

13 हजार उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाकर 2500 नए कनेक्शन जारी
दो माह में शहरी क्षेत्र में टीमों ने मीटरों की चेकिंग की, जिसमें 13 हजार उपभोक्ताओं के मकान पर लोड अधिक पाया गया। इसपर टीमों ने इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन का लोड बढ़ाया, जबकि 2500 लोगों को नए कनेक्शन जारी किए गए।

जिन उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक गतिविधियां मिली थीं। टीमों ने उन कनेक्शनों को व्यावसायिक कर दिया है-अंबा प्रसाद वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता।

ये भी पढ़ें- बरेली: समय पर जांच कराने से कैंसर के खतरे को किया जा सकता है कम