शाहजहांपुर में होली पर अलर्ट: केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पीएसी के साथ पुलिस ने की पैदल गश्त
संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं और व्यक्तियों की चेकिंग की
शाहजहांपुर, अमृत विचार। होली को दो दिन बचे हैं, 25 मार्च को रंग खेला जाएगा और इसी दिन जिले में छोटे-बड़े आठ जुलूस निकलते हैं लेकिन बड़े और छोटे लाट साहब के जुलूस को लेकर पुलिस को ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है। रंगोत्सव के साथ इन जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
थाना और चौकियों में पीस कमेटी की बैठक के साथ ही पुलिस पैदल गश्त में जुट गई है। त्योहारों और आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने के लिए जिले को केंद्रीय अर्धसैनिक बल व पीएसी बल उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को सीओ सिटी सौम्या पांडेय , थाना सदर बाजार पुलिस व केंद्रीय पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित थाना सदर बाजार के प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया।
इस दौरान संवेदनशील व चिन्हित हॉट स्पॉट्स आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई और आमजन से संवाद कर कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण त्योहारों व आगामी चुनाव के प्रति आश्वस्त किया। वहीं चौक कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस बल ने अर्धसैनिक बल व पीएसी के साथ पैदल मार्च किया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में दो लोग घायल, हालत गंभीर
