वेबसीरीज 'दलदल' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, बोलीं- शुरुआती दौर से ही चुनौतियां पसंद रहीं

वेबसीरीज 'दलदल' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, बोलीं- शुरुआती दौर से ही चुनौतियां पसंद रहीं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली वेबसीरीज 'दलदल' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आयेंगी। भूमि पेडनेकर ने कहा, मुझे करियर के शुरुआती दौर से ही चुनौतियां पसंद रही हैं। खास बात यह है कि शुरू से ऐसी भूमिकाएं मिलीं, जिन्होंने मुझे मेरी सीमाओं से आगे जाकर काम करने की हिम्मत दी। 

भूमि पेडनेकर ने कहा, वेब सीरीज 'दलदल' में मेरा किरदार बहुत चुनौतीपूर्ण है और मेरे लिए यह नया जॉनर भी है। इसमें एक्शन का काफी मौका मिला है। मेरे रोल रीटा फरेरा में कई परतें हैं। वह बाहरी और अंदरूनी विचारों के मतभेदों के बीच फंसी है। मैं इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाने के लिए उत्सुक हूं। मेरे पास पहले भी कई कहानियां आई हैं, जहां महिलाएं यूनिफार्म में थीं, लेकिन यह बहुत प्रभावशाली है।

https://www.instagram.com/p/C4KVu3soXVT/

भूमि ने आगे कहा कि मैंने पहले इस तरह के रोल के बारे में न पढ़ा है, न देखा है। कहानी शुरू ही यहीं से होती है कि मेरा पात्र मुंबई की डीसीपी के तौर पर अपना काम शुरू करती है और वह कई मर्डर केस और अन्य क्राइम को सुलझाती है। वेब सीरीज 'दलदल' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 

ये भी पढ़ें : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहुंचीं अयोध्या, राम दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला का किया दर्शन पूजन

 

ताजा समाचार

लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस पर ट्रैफिक डायवर्जन, यातायात का सुचारू संचालन करने के लिए वैकल्पिक मार्ग चयनित
बरेली सेंट्रल जेल लाया गया बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जौनपुर से कड़ी सुरक्षा में लेकर पहुंची पुलिस
Bareilly News: आईएमए की ओर से दो दिवसीय टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
बरेली: IRCTC के 150 संदिग्ध खातों पर आरपीएफ की नजर...जंक्शन, आंवला, सिटी स्टेशन और इज्जतनगर में हो रही चेकिंग
लखनऊ: कहासुनी के बाद युवक की पिटाई कर छीन चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत