बदायूं: चोरों ने बंद की घर की लाइट...नगदी समेत ढाई लाख किए पार, ताला खुला देखा तो उड़ गए होश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिसौली, अमृत विचार: नगर बिसौली के एक घर से चोर पचास हजार की नकदी समेत लगभग दो लाख का माल समेट ले गए। चोरों ने पहले घर की लाइटें बंद की और फिर चोरी को अंजाम दिया। घर के मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर खुलासे की मांग की है।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मेवली निवासी मेहरबान सिंह लगभग 10 साल पहले नगर की साईं बिहार कॉलोनी में आकर रहने लगे थे। उनका बेटा सन्नू हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता है। 11 मार्च को मेहरबान और उनकी पत्नी हिमाचल प्रदेश गए थे। उनका घर बंद था। वह कहीं भी जाते थे लेकिन अपने घर की लाइटें खुली छोड़ देते थे। गुरुवार को सांई मंदिर में भंडारा था।

 रात लगभग 11 बजे मंदिर के पुजारी ने मेहरबान के घर की लाइटें बंद देखीं। उन्हें शक हुआ लेकिन बिजली फाल्ट होने की वजह से उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लग गए। शनिवार को मोहल्ले के लोगों ने घर का गेट खुला देखा तो मेहरबान को फोन करके सूचना दी। परिजन वापस आए तो देखा चोर उनके घर से 50 हजार रुपये नगदी और लगभग दो लाख रुपये के जेवर ले गए हैं। कस्बा के चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जल्द ही खुलासा किया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: होली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयार की गईं 77 एम्बुलेंस

संबंधित समाचार