Mathura: वृंदावन में फूलों वाली होली की धूम, खपत बढ़ने से रोजाना हो रहा करोड़ों का कारोबार
मथुरा। वृंदावन में खेली जाने वाली फूलों की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं। पिछले कुछ दिनों से वृंदावन में रोजाना ही फूलों की होली हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, फूलों वाली इस होली के लिए रोजाना लगभग 2,000 टन फूलों की खपत हो रही है। होली के इस त्योहार ने मथुरा और आसपास के कारोबारियों के चेहरे पर रौनक भी ला दी है। फूलों की खपत की वजह से आसपास के इलाकों से भी फूल और गुलाब की पंखुड़ियां खरीदा जा रही हैं। इस वजह से रोजाना करोड़ों का कारोबार हो रहा है।
बता दें होली के त्योहार की वजह से शहर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या भी पहुंच रही है। इसके अलावा, ब्रज क्षेत्र में लठमार होली भी प्रचलित है। देश के कोने-कोने से लोग इस त्योहार का हिस्सा बनने के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे स्थानीय होटल और दुकानदारों का कारोबार भी बढ़ा है। कारोबारियों के चेहरे पर इस वजह से रौनक है।
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से लेकर मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर तक हर रोज फूलों की होली खेली जाती है। यहां गुलाब, गेंदा के अलावा दूसरे फूलों का इस्तेमाल होली खेलने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- मथुरा: व्यापारी से ढाई लाख की नकदी समेत 18 लाख के जेवर ले गए बदमाश, विरोध करने पर किया लहूलुहान
