बांदा जेल के जेलर समेत दो डिप्टी जेलर सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर हुआ एक्शन
बांदा/ लखनऊ, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी केस में लापरवाही बरतने पर जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और डिप्टी जेलर अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पुराने मामले में तीनों अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। बीते माह डीआईजी जेल ने मंडल कारागार का निरीक्षण किया था। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तीनों अफसरों की लापरवाही पाई थी। तीनों अफसरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं इसको लेकर मुख़्तार अंसारी को लाने-लेजाने में लापरवाही बरते जाने को भी वजह बताया गया है।
ये भी पढ़ें - CM हिमंत विश्व शर्मा ने कहा- केजरीवाल ने समन का जवाब न देकर ईडी को गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया
