शाहजहांपुर: बिना वेतन कैसे मनाएं होली, गोपालकों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार क्षेत्र के गांव सिमरा वीरान स्थित गोसदन के गो पालकों ने होली पर वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में गोपालकों ने कहा है कि वेतन नहीं मिलने से वह होली कैसे मनाएंगे।  

गोपालको ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि गोसदन में वह लोग गायों की सेवा करते हैं। गोबर उठाना, चारा काटकर लाना,  मोटर चलाना एवं चारा मशीन से चारा खदाई कर पशुओं को चारा खिलाना, पानी पिलाना, नहलाना आदि सभी कार्य सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे लगातार करते हैं। विगत फरवरी माह से गोपालकों को वेतन नहीं मिला है। 

वेतन की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी/सचिव व अन्य अधिकारियों ने कई बार गुहार लगाई लेकिन आज कल का बहाना बना कर टाल दिया गया। 25 मार्च को होली का पर्व है,  हम गोपालक अत्यंत निर्धन हैं, बिना वेतन के होली का त्योहार नही मना पाएंगे। जिम्मेदार अधिकारियों ने गोपालकों की कोई सुध नहीं ली। जबकि इतना कार्य करने वाले गोपालक कुशल श्रमिक की श्रेणी में आते हैं। 

इसके बावजूद गोपालकों को मात्र 230 रुपये प्रतिदिन, मासिक 6900 रुपये मानदेय बिलंब से मिल पाता है। जोकि 12 घंटे प्रतिदिन ड्यूटी हिसाब से अत्यधिक कम है। हम गो पालकों के अधिकारों का हनन है। गोपालकों का कहना है कि हम लोगों का कोई बीमा भी नही है। 

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में गो पालकों ने कहा है कि उपरोक्त स्थिति पर विशेष ध्यान देकर अपने स्तर से प्रकरण को प्राथमिकता प्रदान कर गो पालकों का मानदेय दिलवाए जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें। ताकि बच्चों के साथ होली पर्व मना पाएं। प्रदर्शन करने वालों में अरुन, रजनेश, सुरेंद्र, सुरेश, प्रदीप, राममूर्ति, भुगई, महेंद्र, बलराम आदि शामिल रहे।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: होली पर निकाला जाता है लाट साहब का जुलूस, कोतवाल देता है सलामी और इनाम


संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल