अयोध्या: सड़क किनारे लहूलुहान मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अधेड़ ने मौत से पहले जान का खतरा बता डायल 112 को थी काल

सीडीआर में मिला रेकार्ड तो सच हो सकती है परिजनों की आशंका

सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोइयाकपूरपुर गांव के पास मंगलवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। दोपहर में लहुलुहान हालत में एक अधेड़ का शव पाया गया। इसे लेकर परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रखा। परिजनों की ओर से दावा किया जा रहा है कि मौत से पहले अधेड़ ने डायल 120 पर काल कर जान का खतरा बताया था। हालांकि पुलिस डायल 120 के सीडीआर की जांच की बात कह रही है। 

अधेड़ की शिनाख्त भिखारीपुर निवासी दलित युवक सुनील कुमार (40 वर्ष) पुत्र संतराम के रूप में हुई। बुधवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आसपास मिले इस शव को लेकर कोहराम मच गया। परिजनों ने इसे हत्या बताकर ग्रामीणों संग सुचित्तागंज मसौधा मार्ग घंटा भर से ज्यादा जाम रखा। पुलिस क्षेत्राधिकारी के मान मनौवल और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद घर वालों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा। तब जाकर जाम खत्म हुआ।

गंभीर बात यह है कि दिन दहाड़े हुई इस घटना स्थल के आसपास करीब आधा दर्जन घर है लेकिन किसी ने नही देखा कि घटना हुई कैसे। इसे लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई है। घटनास्थल से लगे घर बाबू लाल निषाद, राम प्रसाद आदि ने बताया सभी खेतों में काम करने गए थे। 8 वर्ष की निधि पुत्री पिंटू ने सबसे पहले युवक को देखा और चिल्लाना शुरू किया तो तो लोग दौड़े। 

भाई ने कहा हुई है हत्या, तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची 

युवक के भाई बृजेश कुमार व कुच्ची ने आरोप लगाया है कि हत्या कर हत्यारे भाग गए। बताया सड़क पर कहीं दुर्घटना के निशान नहीं दिखाई पड़ते हैं। आरोप लगाया है कि पुलिस अपने बचाव में इसे दुर्घटना बताने में जुटी है। आशंका है कि किसी रॉड या लोहे के हथियार से वार किया गया है। घटना के बाद रौनाही, पूरा कलंदर, कैंट तीन थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को जांच पड़ताल में लगा दिया गया है। थाना प्रभारी पूरा कलंदर रतन शर्मा, रौनाही पंकज सिंह, सीओ सदर संजीव कुमार सिंह, उपजिला अधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने घटनास्थल का जायजा लिया। 

इस बीच भीड़ के बीच यह बात भी उठी कि अधेड़ ने 112  पर फोन कर सहायता मांगी थी। आरोप है कि डायल 120 की पुलिस पहुंच कर एक तरफ खड़ी जायजा लेती रही। 

डायल 112  पर फोन हुआ होगा तो सीडीआर में दर्ज होगा। हत्या या दुर्घटना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।  फोरेंसिक टीम ने भी परीक्षण मौके का किया है। हर पहलू से पड़ताल की जा रही है। जिम्मेदार बचेंगे नहीं। 

                                                                                                        -संजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर

सपा नेता ने की जांच और मुआवजे की मांग 

थाना पूराकलंदर अन्तर्गत ग्राम सभा भिखारीपुर निवासी सुनील कुमार के मामले में सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले का अतिशीघ्र खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार के भरण पोषण के लिए कम से कम एक करोड़ रुपए सरकारी राहत कोष के रूप में दे।

यह भी पढ़ें: बिजली, पैसा व पर्यावरण बचाने में बनारसी लोग यूपी में अव्वल!, इस योजना में बढ़ चढ़कर लिया भाग, 28 हजार ने कर डाला आवेदन!

संबंधित समाचार