बाराबंकी: भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत की फोटो लगाकर डाली गई आपत्ति जनक पोस्ट, कार्यकर्ता की तहरीर पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सतरिख, बाराबंकी, अमृत विचार। भाजपा नेता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया गया है, भाजपा कार्यकर्ता ने मैसेज को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। तहरीर पर सतरिख थाने में मुकदमा दर्ज़ हुआ है।

सतरिख थाने के सेठमऊ मजरे करोरा निवासी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रोहित ने बताया है कि भाजपा नेता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत का फोटो लगाकर उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है। जिसमें लिखा है कि वह घूस लेते पकड़ी गई हैं। 

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी छवि धूमल करने के लिए पोस्ट की गई है। आरोप है कि इस पोस्ट को दूसरे के मोबाइल नंबर से एक पूर्व सांसद ने प्रसारित किया है। रोहित की तहरीर पर पुलिस ने संजय सिंह रावत के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया है। प्रभारी निरिक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया है कि मुकदमा दर्ज़ कर जांच कि जा रही है। 

बताते चले कि इससे पहले सांसद उपेंद्र सिंह रावत का टिकट घोषित होने के दूसरे ही दिन उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोमवार को भाजपा आलाकमान ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। ठीक दूसरे ही दिन यह ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई है। इसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: रामलला को लगाया कचनार के फूलों का रंग, सुनाया फगुआ, हुई पुष्प वर्षा

संबंधित समाचार