मेरे पति 28 मार्च को अदालत में आबकारी नीति मामले में सच्चाई बताएंगे: सुनीता केजरीवाल

मेरे पति 28 मार्च को अदालत में आबकारी नीति मामले में सच्चाई बताएंगे: सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। डिजिटल प्रेस वार्ता में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, “ दो साल की जांच के बावजूद ईडी एक पैसे का भी सबूत नहीं ढूंढ पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले।”

सुनीता केजरीवाल ने कहा, “ मेरे पति ने हिरासत में रहते हुए जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी किए। केंद्र को इससे दिक्कत थी। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि उनके पति इस मुद्दे को लेकर बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक बहादुर और सच्चे व्यक्ति हैं और उनका संकल्प मजबूत है।

ये भी पढे़ं- गरीबों से लूटा गया और ईडी द्वारा जब्त किया गया धन जनता को लौटाने की दिशा में काम कर रहा हूं: PM मोदी

 

ताजा समाचार

सीतापुर: शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर हो रहा व्यवसायिक कार्य, प्रशासन की लापरवाही के चलते कब्जेदार की मौज 
हल्द्वानी: स्मैक के लिए नहीं थे पैसे तो मास्टर चॉबी से खोला ताला
Farrukhabad Crime: पति को नशा सुंघाने के बाद हाथ-पैर बांधकर फेंका...कार सवारों ने पत्नी-बच्चों को किया अगवा
नैनीताल: रिजॉर्ट संचालन मामले में दो गिरफ्तार, घिंगारी तोक में 23 अप्रैल को मंडलायुक्त ने किया था रिजॉर्ट का निरीक्षण
राजनाथ के नामांकन से पहले लखनऊ में  ट्रैफिक जाम, लोगों को बदलना पड़ा रूट 
क्या हो रहा है...व्हाट्सएप जागो? 61 घंटे बाद बहाल हुआ Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट, मिले इतने संदेश