लखीमपुर खीरी: पलटने से बची तेज रफ्तार बस, फोरलेन से नीचे उतरी...बड़ा हादसा टला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर से सीतापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर फोरलेन से नीचे खाई में उत्तर गई। गनीमत रही बस पलटी नहीं। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में बस में सवार छह यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। 

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की सुबह करीब दस बजे हुआ। लखीमपुर की तरफ से एक निजी बस सीतापुर की तरफ जा रही थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। यात्रियों के मुताबिक बस चालक नशे की हालत में था। शहर के एलआरपी चौराहा से जब बस चली तो चालक ने रफ्तार तेज कर दी। शहर से करीब छह किलोमीटर दूर चालक का बस की स्टीयरिंग से नियंत्रण खो गया और बस फोरलेन से नीचे खाई में उतर गई। 

गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटिल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा और मरहम पट्टी करवाई।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: मामूली विवाद होने पर दो पक्षों में ईंट-पत्थर चले, कई राउंड फायरिंग

संबंधित समाचार