श्रावस्ती में नहाते समय युवक की तालाब में डूब कर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीरामपूरवा में  22 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने अथक प्रयास के बाद लाश को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिनगा भेज दिया। 

सोनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत  दिकौली  के मजरा तुलसीरामपुरवा निवासी ननकू पुत्र बछराज उम्र 22 वर्ष रोज की तरह मंगलवार को भी गांव में ही स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गया था । नहाते-नहाते ननकू गहरे पानी में चला गया और पानी में पहले सेवार मे फंस गया । आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ननकू के घर वालों को इसकी सूचना दी । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची सोनवा  पुलिस नें ननकू को निकालने का पूरा प्रयास किया लेकिन लगभग 4 घंटे तक कड़ी मस्कत के बाद शव मिल सका। काफी प्रयास के बाद किसी तरह ननकू का शव पानी से बाहर निकाली गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया ।

ये भी पढ़ें -शाहजहांपुर: तमंचे से युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार