बहराइच: ट्यूशन से लौट रही बालिका पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। ननिहाल में रह रही सात वर्षीय बालिका मंगलवार देर शाम ट्यूशन पढ़ घर आ रही थी। रास्ते स्थित बाग में मौजूद कुत्तों के झुंड ने बालिका पर हमला कर नोंच डाला। कुत्तों के हमले पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर लाठियों को बरसाकर कुत्तों को खदेड़ कर बेटी की जान बचाई। आनन फानन में एंबुलेंस से बेटी को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के मनवरिया भौजा गांव निवासनी सात वर्षीय तबस्सुम उर्फ गुलाबो पुत्री सलमान अपनी ननिहाल मटेरा थाने के बुलबुल नेवाज गांव में रह रही है। मंगलवार शाम वह टयूशन पढ़ अपनी सहेलियों के साथ ननिहाल स्थित आवास आ रही थी। वहां बाग में सभी सहेलियां खेलने लगी।

इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने तबस्सुम पर हमला कर उसे नोचने लगे। सहेलियों के शोर पर ग्रामीण लाठियां डंडे लेकर दौड़े। कुत्तों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा कर कड़ी मशक्कत से खदेड़ा गया। जानकारी मिलते ही ननिहाल से नानी मोमिना व अन्य परिजन दौड़ कर पहुंचे।

एंबुलेंस मंगाकर गंभीरावस्था में घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया । चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि बालिका का इलाज बेहतर चल रहा है। इलाज के द्वारा बालिका की हालत में सुधार है।

ये भी पढ़ें -अमेठी: जमीन विवाद में भिड़े दो सगे भाइयों के परिवार, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी- डंडे, कई घायल

संबंधित समाचार