बरेली: तबीयत खराब के चलते तौकीर रजा कोर्ट में नहीं हुए पेश, अब पड़ी एक अप्रैल की डेट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। 2010 बरेली मुख्य दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके। उनके अधिवक्ता ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा को आज कोर्ट में पेश होना था। लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

उनके अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 19 मार्च को कोर्ट के आदेश पर मौलाना तौकीर रजा खां को 27 मार्च को कोर्ट में पेश होना था। उन्होंने जनता के बीच आकर कहा था कि वह न्यायालय का सम्मान करते हैं, वह कोर्ट में पेश होंगे। वह हार्ट के पेशेंट हैं। मंगलवार को उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके। अगली तारीख 1 अप्रैल की पड़ी है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: DJ बजाने को लेकर विवाद...दबंगों ने दिव्यांग और उसके परिवार को लाठी-डंडो से पीटा, SSP से की शिकायत  

संबंधित समाचार