Bhai Dooj 2024: माथे पर तिलक लगा भाइयों के लिए मांगी सुख समृद्धि...शगुन के तौर पर उपहार भेंट कर रक्षा का लिया संकल्प
कानपुर में भाई-दूज के मौके पर माथे पर तिलक लगा भाइयों के लिए मांगी सुख समृद्धि
कानपुर, अमृत विचार। भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास व परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगा उनकी लंबी उम्र व उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं भाइयों ने भी सामर्थ्य अनुसार बहनों को शगुन के तौर पर उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला भाई दूज का पर्व क्षेत्र में दो दिन मनाया गया। कुछ लोगों ने मंगलवार तो ज्यादातर लोगों ने यह पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। भाई बहन के पवित्र रिश्ते व अटूट स्नेह के प्रतीक त्योहार पर बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली व अक्षत से रोचना कर उनकी लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं भाइयों ने भी स्वेच्छानुसार बहनों को उपहार भेंट कर आजीवन उनकी रक्षा का वचन दिया। मान्यता है कि इस दिन भाइयों के माथे पर तिलक लगाने से उन्हें हर तरह के संकट से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: टेनरी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन श्रमिक बेहोश, एक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
