लखनऊ: KGMU के डॉ. विजय कुमार संभालेंगे यह अहम जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो.विजय कुमार को केजीएमयू प्रशासन ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ.विजय कुमार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से संबंधित कार्य देखेंगे।

दरअसल, चिकित्सा शिक्षा में उच्च मानकों को बनाये रखने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग यानी की नेशनल मेडिकल कमीशन की है। ऐसे में केजीएमयू की तरफ से डॉ. विजय कुमार को संस्थान में उच्च मानकों को नेशनल मेडिकल कमीशन के अनुरूप बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले डॉ. विजय कुमार केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डॉ. विजय कुमार ने ही एचआरएफ में दवाओं की उपलब्धता मरीज के पर्चें पर दर्ज यूएचआईडी नंबर के आधार पर शुरू की थी। जिससे दवाओं की चोरी पर लगाम लगा था।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ा पार्टी का साथ

संबंधित समाचार