लखनऊ में ताव दिखाने लगी गर्मी, पारा पहुंचा 36 के पार, मौसम विभाग बोला- चिंता ना करें... सुनाई यह खुशखबरी!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में धूप में तेजी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इससे बुधवार को तापमान 36 डिग्री को पार कर गया। वहीं आज गुरुवार को भी गर्मी बरकरार है। लोग इस गर्मी से परेशान होने लगे हैं और डर रहे हैं कि अभी मार्च में जब यह हाल है तो आगे गर्मी कितना सितम ढाएगी। 

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने राहत भरी खबर सुनाई है। उनका अनुमान है कि अगले दो दिनों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। एक दिन पहले लखनऊ और आसपास का तापमान 35 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया। 

बुधवार को तापमान 36 डिग्री पार कर गया। दिन में तेज धूप की तपिश का असर लोगों की आवाजाही पर देखने को मिला। मौसम अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक एके सिंह के मुताबिक, अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में दृश्यता में कमी आ सकती है।

यह भी पढे़ं: अयोध्या को विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाना हमारी प्राथमिकता: लल्लू सिंह

संबंधित समाचार