Kanpur: मेहंदी भी नहीं छूटी और लुट गया सपनो का संसार; शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत

Kanpur: मेहंदी भी नहीं छूटी और लुट गया सपनो का संसार; शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत

कानपुर, अमृत विचार। उस दुल्हन के भाग्य को क्या कहेंगे जिसके हाथ की मेहंदी पूरी तरीके से छूट भी नहीं पाई थी कि उसके पति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह इत्तेफाक यह है कि पिछले महीने यानी 26 फरवरी को वह बारात लेकर पहुंचा था। वहीं ठीक एक महीने बाद उसी तारीख 26 मार्च को काल के क्रूर हाथों ने उसे खत्म कर दिया। इस खबर को जिसने भी सुना वह दुखी हुए बिना रह नहीं सका। मामला बर्रा थानाक्षेत्र के युवक का है। 

बर्रा आठ के रहने वाले 30 वर्षीय अमित सविता ट्रक चलाता था। उसके बड़े भाई अविनाश ने बताया कि वह मंगलवार शाम को पांच बजे शुक्लागंज में रहने वाले अपने दोस्त आलोक घर आजाद नगर मिलने गया था। जहां से उन लोगों की अचलगंज में रहने वाले अन्य दोस्तों के यहां जाने की योजना थी। लेकिन वहां जाने के लिए प्लान कैंसिल हो गया। 

बताया कि वह चौराहे से लौट रहा था तभी स्पीड तेज होने के कारण वह डिवाइडर से टकरा गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने परिजनों को सूचना देकर किसी तरह हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां 11.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। बड़े भाई ने बताया कि पिछले माह 26 फरवरी को गल्लामंडी की रहने वाली सिया देवी से उसकी शादी हुई थी। घटना के ठीक एक महीने बाद 26 मार्च को हादसे में उसकी जान चली गई। 

जिसके बाद मां रूपा अचेत हो गई। परिजन और नाते रिश्तेदार भी इस घटना के बाद से पूरी तरह से स्तब्ध हैं। सूचना पर पहुंची स्वरूप नगर पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर हादसे से कई चोटें मिली हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: छात्रा की बनाई फर्जी इंस्टा आईडी; अनजान लड़कों से चैटिंग कर स्कूल टाइमिंग पर मिलने बुलाया, फिर हुआ ये...

 

ताजा समाचार

हल्द्वानी: उचक्के ने छीना मोबाइल, चलती ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत
बरेली में महादेव पुल बना जाम का नया प्वाइंट, राहगीरों को दिक्कत
मुरादाबाद  : गेहूं खरीद में अपेक्षित प्रगति न होने पर अपर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, कहा- केंद्र प्रभारियों पर होगी कार्रवाई
औरैया में गरजे सीएम योगी, बोले- अब कहीं सुतली बम भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि मेरा हाथ नहीं है...
बाराबंकी: बेलगाम रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक सवारों को रोकेगी लेजर गन, हाईटेक हुई यातायात व्यवस्था
बरेली: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का Congress पर हमला, कहा- कांग्रेस नहीं चाहती गरीबों का भला