रामपुर : मामूली बात में भाई और बहन को पीटकर किया घायल, चार पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर,अमृत विचार। मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने दो भाई और बहन को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार  लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव खदेली निवासी सोमवती का कहना है कि 28 मार्च को वह और उसके भाई सतीश और सुमित अपने घर के बाहर गेट पर खड़े थे कि इस दौरान जितेंद्र और उसके तीन साथी आ गए।उसके बाद गाली गलौच करते हुए हम लोगों को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र, विकेश ,अनु और सन्तरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: हमसफर रिसॉर्ट मामले में आजम की पत्नी और दो बेटों पर आरोप तय, अब 8 अप्रैल को होगी सुनवाई 

संबंधित समाचार