Auraiya: राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता एवं वाटर हीरो नेहा कुशवाहा ने की मांग, साफ पानी और हवा का वादा मांगे मतदाता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

साफ पानी और हवा का वादा मांगे मतदाता - नेहा कुशवाहा

औरैया, अमृत विचार। पर्यावरण के क्षेत्र में 3334 पौधों का योगदान देने वाली दिबियापुर निवासी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता एवं वाटर हीरो नेहा कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशियों से मांग की है कि वे अपने चुनावी वादे में साफ पानी और हवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी वादा करें।

क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न हो रही पर्यावरणीय चुनौतियों से देशभर में करीब 20 लाख लोग हर साल काल के गाल में समा जाते हैं। देश के कई शहर वायु प्रदूषण के गंभीर संकट से गिरे हैं।

लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इसी तरह जल प्रदूषण के कारण भी लोग दूषित भूमिगत जल को पीने को मजबूर हैं। ऐसे में नीति निर्धारण का काम करने वाली हमारी भारतीय संसद में जाने को आतुर देश भर के राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को इस लोकसभा चुनाव में अपनी कार्यप्रणाली को स्पष्ट करना होगा कि आखिर वे किस तरह वायु और जल प्रदूषण से जुड़ी इन गम्भीर चुनौतियों से निपटेंगे। 

युवा मतदाताओं को चाहिए कि वे अपने बेहतर भविष्य के लिए विकास के वादे के साथ साथ साफ पानी और हवा के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता बनाएं और 18 वीं लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

ये भी पढ़े- Kanpur Ganga Mela: छतोंं से रंग बरसाते रहे होरियारे...निकला रंग का ठेला, मस्ती में मगन दिखे लोग, कुछ ऐसा होता है शहर का गंगा मेला, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार