मुरादाबाद : वकी रशीद ने वापस लिया नामांकन, अब 12 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
मुरादाबाद लोकसभा सीट से नामांकन पत्रों की जांच में 13 के पर्चे पाए गए थे वैध, रिटर्निंग अधिकारी के सामने प्रत्याशी वकी रशीद के प्रस्तावक ने नाम वापस लेने का घोषणा पत्र दिया
मुरादाबाद,अमृत विचार। लोकसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया के क्रम में शनिवार को नाम वापसी का दिन था। दोपहर तक कोई भी प्रत्याशी नाम वापस लेने नहीं आए। दोपहर के बाद वकी रशीद ने प्रस्तावक के माध्यम से अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार अब चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी रह गए हैं। जिनके बीच मुकाबला होगा।
मुरादाबाद लोकसभा सीट से शनिवार को वकी रशीद ने नामांकन वापस लिया। अब चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी हैं। रिटर्निंग अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा सीट से प्रत्याशी वकी रशीद ने नामांकन वापस लेने की सूचना अपने प्रस्तावक जुनैद खान के माध्यम से लिखित में उनके कार्यालय में दी है। इसलिए उनका नामांकन वापस कर दिया गया। अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जांच में जिन 13 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए थे। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों में भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, सपा की रुचि वीरा, बसपा के मोहम्मद इरफान सैफी के अलावा अपना हक पार्टी के अजय यादव, भारतीय बहुजन समता पार्टी के ओंकार सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी के गंगाराम शर्मा, समता पार्टी के शकील अहमद, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के हरकिशोर शामिल रहे। इसके अलावा निर्दलीय अमरजीत सिंह, मोहम्मद जमशेद, मुशर्रत हुसैन, वकी रशीद और साधना सिंह के नाम जांच में सही पाए गए थे। वकी रशीद के नाम वापस लेने के बाद अब चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी रह गए।
इनके नामांकन हुए थे जांच में निरस्त
डॉ. एसटी हसन, शीशपाल, सरताज आलम, संदीप त्रिवेदी, प्रदीप कुमार यादव
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए मुरादाबाद में तैयार हो रहे थे असलहों के खेप, सरकारी जमीन पर चल रहा था कारखाना
