अमरोहा : जामिया में बच्चों को परीक्षा दिलाने जा रही कार का एक्सीडेंट, हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय निवासी अनस पुत्र आशिक अली शनिवार तड़के अपनी कार से 11 छात्रों को दिल्ली स्थित जामिया इस्लामिया में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा दिलाने जा रहा थे। जब वह गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में पहुंचा तो यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर से टकराकर कार पलट गई। इस बीच साइड में चल रही डीसीएम भी कार से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चालक अनस व एक छात्र की मौत हो गई। जबकि कार सवार कई छात्र और डीसीएम चालक व एक अन्य भी घायल हो गया।

बताया गया कि अर्टिगा कार में चालक व 11 छात्र सवार थे। ये सभी अमरोहा से दिल्ली जामिया यूनिवर्सिटी जा रहे थे। छात्रों की उम्र लगभग 10 से 13 साल बताई जा रही है। कार चालक के परिजनों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर हुई। हाईवे पर डंपर कार से आगे चल रहा था। कुछ दूर चलकर डंपर रुक गया। लेकिन अनस कार की रफ्तार धीमी नहीं कर सका। ओवरटेक करने के प्रयास में कार डंपर से टकरा गई।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर कार में फंसे छात्रों को निकाला। कई घायल छात्रों को सर्वोदय और सीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से एक घायल छात्र को जिला अस्पताल एमजी में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। कार चालक को नींद की झपकी आने की भी संभावना जताई जा रही है। 

कार में सवार थे ये छात्र
विजय (12) पुत्र अरविंद, रिहान (12) पुत्र इस्लाम,  मोहम्मद ओवैस (13) पुत्र बबलू अहमद, आरिश (12) पुत्र फईमुद्दीन, उवैस (12) पुत्र फयूम अहमद, अर्श (12) पुत्र मोहम्मद हसन, फैजान (12) पुत्र साबिर, कोशिंदर (11) पुत्र धन सिंह, जियान (10) पुत्र अलीम व अन्य छात्र सवार थे।

तीन माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया
कार चालक के पिता आशिक अली ने बताया कि अनस की दो साल पहले डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा की युवती से शादी हुई थी। उसका तीन माह का एक बेटा है। अनस कारों का मैकेनिक भी था। अब से कुछ साल पहले वह सऊदी अरब में कारें ठीक करने का काम करता था। लेकिन घर आने के बाद वह अपनी कार भी चलाने लगा था। वह चार तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उधर, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद कार चालक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मचा गया। इस दौरान उसकी पत्नी कई बार बेहोश हो गई।

ये भी पढ़ें : प्रबुद्धजन सम्मेलन : अमरोहा में सीएम योगी बोले-आपका एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है

संबंधित समाचार