प्रयागराज: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। यमुना नगर स्थित लालापुर थानांतर्गत सेमरी तरहार गांव में शनिवार सुबह पीपल के पेड़ से युवक का शव फंदे से लटकता मिला। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी शिनाख्त बुधान यादव (22) पुत्र बब्बू यादव के रूप में की। वह पेशे से ड्राइवर था और घर की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी। वह तीन भाई में दूसरे नंबर का था। पिता पेशे से किसान हैं। पिता बब्बू को जैसी खबर मिली उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गश खाकर गिर पड़े। बाद में पुलिस ने मौके की औपचारिकताएं पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
