Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी गर्मी स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल से होकर गुजरेंगी गर्मी स्पेशल ट्रेनें
कानपुर, अमृत विचार। गर्मियों में लोग बच्चों के साथ बाहर घूमने जाते हैं। धर्मिल स्थलों की यात्रा और स्कूलों में छुट्टी होने पर अपने गांव व घर जाने का प्लान बनाते हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मी स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन नंबर 01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर स्टेशन व 01124 गोरखपुर स्टेशन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी। लोकमान्य तिलक पांच अप्रैल शुक्रवार से 28 जून तक 13 फेरे लगाएगी। इसी तरह गोरखपुर से छह अप्रैल शनिवार से 29 जून तक 13 फेरे पूरा करेगी।
यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से चलकर ठाणे, इगतपुरी, खंडवा, भोपाल, उरई होते हुए सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद लखनऊ, बाराबंकी, गोड़ा होते हुए शनिवार को गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसएलआर, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर, दो सेकेंड एसी, एक एसएलआरडी व तीन सामान कोच सहित 21 कोच होंगे।
यहीं रूट एक दिन बाद 01124 का भी होगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 01431 व 01432 पुणे सुपरफास्ट का संचालन पुणे- गोरखपुर और गोरखपुर-पुणे होगा। पुणे सुपरफास्ट पुणे से पांच अप्रैल शुक्रवार से चलेगी जो 28 जून तक 13 फेरे लगाएगी। इसी तरह गोरखपुर से छह अप्रैल शनिवार से चलेगी जो 29 जून तक अपने फेरों की संख्या पूरी करेगी।
01431 पुणे-गोरखपुर पुणे से चलकर अहमदनगर, कोपरगांव, इटारसी, बीना, उरई से होकर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। जो लखनऊ, गोंडा, मनकापुर होते हुए शनिवार को गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 स्लीपर, दो सेकेंड एसी, दो सामान कोच, दो एसएलआरडी समेत 22 कोच होंगे। इसी रूट पर ट्रेन 01432 गोरखपुर-पुणे का भी संचालन होगा।
वाया गोविंदपुरी रवाना होगी होली विशेष ट्रेन
होली के बाद लोग अपने कार्यस्थल लौटने लगे हैं। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने होली विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे निर्धारित किए हैं। ट्रेन नंबर 03243 व 03244 पटना-आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार टर्मिनल से पटना संचालित होगी।
यह पटना सुपरफास्ट होली एक्सप्रेस 03243 पटना से एक अप्रैल को चलेगी, जो एक फेरा लगाएगी। इसी तरह दो अप्रैल को 03244 आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। यह भी एक फेरा पूरा करेगी। यह दोनों ट्रेनें 22 कोच की है। गोविंदपुरी पर इनका ठहराव पांच मिनट का होगा।
