लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसी कमर, उतारे दो प्रत्याशी, इंडिया गठबंधन को दी धमकी!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

खुद कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी

लखनऊ। आरएसएसपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में साथ नहीं लेने पर मौर्य ने पार्टी से दो प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। स्वामी प्रसाद ने खुद के कुशीनगर से चुनाव लड़ने का जहां एलान किया है।

वहीं देवरिया से एसएन चौहान को स्वामी प्रसाद ने मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन से बात न बनने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इंडिया गठबंधन के साथ न लेने पर स्वामी प्रसाद ने दी धमकी। अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने की उन्होंने धमकी दी है। 

यह भी पढे़ं: बहराइच: कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक ने परिवार समेत दी आत्मदाह की चेतावनी, डीएम को लिखा पत्र, जानें मामला....

संबंधित समाचार