लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसी कमर, उतारे दो प्रत्याशी, इंडिया गठबंधन को दी धमकी!
खुद कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी
लखनऊ। आरएसएसपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में साथ नहीं लेने पर मौर्य ने पार्टी से दो प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। स्वामी प्रसाद ने खुद के कुशीनगर से चुनाव लड़ने का जहां एलान किया है।
वहीं देवरिया से एसएन चौहान को स्वामी प्रसाद ने मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन से बात न बनने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इंडिया गठबंधन के साथ न लेने पर स्वामी प्रसाद ने दी धमकी। अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने की उन्होंने धमकी दी है।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूँ, इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ। इंडिया अलायन्स में…
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 31, 2024
यह भी पढे़ं: बहराइच: कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक ने परिवार समेत दी आत्मदाह की चेतावनी, डीएम को लिखा पत्र, जानें मामला....
