Hamirpur News: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत; गांव में पसरा मातम

Hamirpur News: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत; गांव में पसरा मातम

हमीरपुर, अमृत विचार। थाना बिवांर के कुनेहटा गांव में दोपहर करीब एक बजे तालाब में नहा रहे तीन बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गए। ग्रामीण बच्चों को तालाब से निकालकर मौदहा सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। 

गर्मी की शुरुआत होते ही खासकर बच्चे नदियों, नहरों व तालाब पोखरों में परिजनों की नजर चुराकर नहाते तैरते देखे जा रहे हैं। गांवों में बच्चों के अभिभावक इन दिनों खेती किसानी में व्यस्त हैं। इसी का फायदा उठाकर बच्चे मनमानी कर रहे हैं। कुनेहटा गांव में हनुमान मंदिर के पास भारी भरकम तालाब है। जिसमें दोपहर करीब एक बजे नन्नू वर्मा का पुत्र मोहित (12), भगवानदीन श्रीवास का पुत्र विक्की (12) व धापूचंद्र का पुत्र दीपांशु (10) नहाने गए। 

नहाते समय तीन मासूम बच्चे डूब गए। गहरे पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना देने के साथ ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाल मौदहा कस्बे की सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से गांव में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें- कानपुर से झांसी और फतेहपुर जाने वालों के लिए खुशखबरी; राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दी ये राहत...