अयोध्या: मतदाताओं को जगाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली रैली
तारुन, अयोध्या, अमृत विचार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रचार प्रसार व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए उप जिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाड़िया की देखरेख में तारुन बाजार व नंसा बाजार में जागरुकता रैली निकाली गई। जनपद अंबेडकर नगर में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां हाथ में पट्टियां लिए स्लोगन में “सबका यह अरमान है करना सब मतदान है” “सत्य और ईमानदारी से सरकार बने मतदान से।” आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शीला के साथ बाजार में भ्रमण किया।
तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बिना लालच, पैसे, शराब व अन्य किसी बहकावें में ना आवें। खंड विकास अधिकारी तारुन सुरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें।
मतदाता जागरुकता रैली में तहसील प्रशासन के अलावा विकासखंड तारुन के राज्य सफाई कर्मचारियों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। रैली की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान थाना प्रभारी ओपी राय खुद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गोंडा: बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकराया मिट्टी ढुलाई कर रहा डंपर, चालक की जलकर दर्दनाक मौत, VIDEO
