बदायूं: कासगंज से पहुंचे टनकपुर, मां पूर्णागिरी के आसानी से करें दर्शन...रेलवे ने शुरू की ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रेलवे ने सोमवार से शुरू की मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस, सस्ता रखा गया है किराया

बदायूं, अमृत विचार। मां पूर्णागिरि देवी का मेला होली के बाद शुरू हो जाता है। इसलिए ट्रेनों में मां के भक्तों की भीड़ भी बढ़ जाती है। मां के भक्तों की समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक अप्रैल से मेला एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। आज पहले दिन ट्रेन कासगंज से चलकर टनकपुर पहुंची।

होली के बाद से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। ट्रेने कम होने के कारण यात्रियों को ट्रेनों में जगह भी नहीं मिल पाती है। इस समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक अप्रैल से मेला एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। सोमवार को सुबह पांच बजे मेला एक्सप्रेस ट्रेन कासगंज से चलकर सोरों, नगरिया और कछला, उझानी होती हुई सुबह 6:25 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 

सोमवार को ट्रेन का पहला चक्कर था इसलिए इस ट्रेन के बारे में अभी तक लोगों को जानकारी भी नहीं हुई है जिससे आज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम थी। हां जिन लोगों को इस ट्रेन के बारे मे जानकारी थी तो कुछ लोग समय से रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां से सवारियां लेकर ट्रेन 6:30 बजे आगे को निकल गयी।  उसके बाद घटपुरी होती हुइ्र सभी स्टेशनों पर पहुंची। और फिर बरली से टनकपुर को निकलते ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। जिसके बाद ट्रेन दो बजे टनकपुर पहुंच गयी। करीब आधा घंटा वहो पर रुकने के बाद टे्ने 3 बजे फिर वापसी कर गयी।

रेलवे सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पहला चक्कर था और पहला ही दिन था इसलिए इस ट्रेन के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। जैसे जैसे ट्रेन के बारे में जानकारी होती रहेगी वैसे वैसे यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगेगी। उधर उझानी रेलवे स्टेशन पर भी आज पहले दिन इस ट्रेन पर सफर करने वालों की संख्या कम रही। हां ट्रेन को देख लोग चकित जरूर हो गए। उसके बाद लोगों को बताया गया कि आज से मेला स्पेशल ट्रेन शुरू हो गयी है जो कासगंज से टनकपुर तक चलेगी।

मेला स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो गयी है जो अब रेलवे अधिकारियों के अगले आदेश तक चलती रहेगी। पैसेंजर ट्रेन का किराया लिया जा रहा है। और यह मेला स्पेशल ट्रेन हर स्टेशन पर रुकेगी जिससे लोग इस ट्रेन से यात्रा कर सकें। मेला जाने वालों को विशेष रूप से ट्रेन से सुविधा होगी। ट्रेन के आने जाने का निर्धारित समय हर स्टेशन को भेज दिया गया है। उसी के अनुसार यात्रियों को अवगत कराया जाएगा-विपिन कुमार - स्टेशन मास्टर।

ये भी पढ़ें- बदायूं: दीवार काटकर गल्ला के गोदाम से नकदी समेत साढ़े चार लाख रुपये का अनाज चोरी

संबंधित समाचार