लखनऊ: सोलर पैनल की सफाई कर रहा युवक गिरा, मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में युवक तोड़ा दम

लखनऊ, अमृत विचार। अलीगंज थाना अंतर्गत कपूरथला में बिल्डिंग की छत पर लगे सोलर पैनल की सफाई करते समय पवन कुमार (50) नीचे गिरकर जख्मी हो गया। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक, कपूरथला के स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने भारत सहगल की बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर रोबोट रेस्टोरेंट संचालित है। बिल्डिंग की साफ सफाई के लिए भारत सहगल ने बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थानाक्षेत्र के दहिला पुरेबनी गांव निवासी पवन कुमार को काम पर रखा था। बिल्डिंग के मालिक भारत सहगल ने पवन से सोलर पैनल साफ करने के लिए कहा था। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे वह सोलर पैनल की सफाई कर रहा था। 

इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह तीसरे माले से नीचे गिरकर जख्मी हो गया। रेस्टोरेंट कर्मियों ने पवन को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढे़ं: रायबरेली में सात लोगों की मौत की सामने आई चौंकाने वाली वजह, एडी मंडल ने जांच के बाद बताई ये सच्चाई

संबंधित समाचार