पीलीभीत: मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के किलेबंद इंतजाम, राहगीर हो गए परेशान, मरीज भी लौटाए गए...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के नाम पर पुलिस की ओर से किलेबंद इंतजाम कर दिए गए। जिसके बाद शहरवासियों और राहगीरों को परेशान होना पड़ा। सभास्थल के आसपास ही नहीं, बाजार और अन्य गलियों से भी आवाजाही बंद कर दी गई। 

पुलिसकर्मी बैरियर लगाकर मुस्तैद हो गए। फिर तो न किसी को भी प्रवेश नहीं मिल सका। दुकानें पहले ही बंद करा दी गई थी। इसके बाद तो मरीज लेकर जा रहे तीमारदारों को भी मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने वापस कर दिया।  कुछ स्थानों पर तो पुलिसकर्मियों की भाषा को लेकर भी राहगीरों में नाराजगी दिखाई दी।  नतीजतन दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।

शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र की रहने वाली ममता के दो साल के बेटे दर्श को लेकर पति नरेंद्र मौर्य के साथ पीलीभीत आई थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का एक माह पूर्व हाइड्रोशील का ऑपरेशन हुआ था। राम इंटर कॉलेज के पास एक चिकित्सक के यहां से उसका इलाज चल रहा है। बेटे को दिखाने के लिए सुबह नौ बजे खुटार से चलकर बाइक से आए थे। 

मगर डिग्री कॉलेज चौराहा पर पहुंचते ही पुलिस ने वापस कर दिया। बेटे की तबियत के बारे में बताया लेकिन नहीं सुनी। उधर, बरखेड़ा क्षेत्र के पौटाकलां गांव के निवासी मोहम्मद सोहेल ने बताया कि उनकी पत्नी नाहिजा की तबीयत खराब थी। पत्नी को राम इंटर कॉलेज रोड पर एक अस्पताल में दिखाने के लिए आए थे। मगर डिग्री कॉलेज चौराहा पर प्रवेश नहीं दिया। दूसरे रास्ते भी बंद थे। मौजूदपुलिसकर्मियों को अपनी पीड़ा बताई लेकिन रास्ता नहीं मिल सका। बता दें कि उस वक्त तक मुख्यमंत्री भी पीलीभीत नहीं आ सके थे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सीएम के आने पर विरोध की सुगबुगाहट, नजर बंद किए गए किसान नेता..आठ घंटे बाद मिली राहत 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल
'बेरोजगारों को अपमानित कर रही भाजपा सरकार', लोक सेवा आयोग में आंदोलन कर रहे युवकों के साथ मारपीट मामला में गुस्साए अखिलेश