पीलीभीत: सीएम के आने पर विरोध की सुगबुगाहट, नजर बंद किए गए किसान नेता..आठ घंटे बाद मिली राहत
पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के बीच विरोध की सुगबुगाहट को लेकर भी पुलिस प्रशासन खासा अलर्ट रहा। इस दौरान एक किसान नेता की ओर से विरोध किए जाने की आशंका प्रतीत हुई तो सुबह से ही पुलिस बल पहुंच गया और किसान नेता को उनके ही आवास पर नजरबंद कर दिया गया। आठ घंटे तक पुलिस आवास पर रही और सीएम के जाने के बाद वापस हुई।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी पहले से ही सुरागरसी करने में जुट गया था। इसी बीच सोमवार देर शाम को ही जानकारी हुई कि माधोटांडा क्षेत्र के मथना गांव निवासी अन्नदाता किसान यूनियन की युवा विंग के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह विरोध करने पहुंच सकते हैं। इसके बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
आनन-फानन में रात को एसओ माधोटांडा अचल कुमार किसान नेता के घर पहुंच गए और वार्ता की। किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न करने के लिए कहा गया। इसके बाद वह वापस आ गए। मगर निगरानी की जाती रही। मंगलवार सुबह करीब छह बजे दो सिपाही रंजीत सिंह के घर भेज दिए गए और उन्हें आवास पर ही नजरबंद कर लिया गया।
जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में रहे, पुलिस बल आवास पर मुस्तैद रहा। बताते हैं कि किसान नेता लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी को टिकट देने और वरुण गांधी का टिकट कटने से नाराज थे। इसी का विरोध दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी। मगर पुलिस ने पहले ही नजरबंद कर लिया। वह आठ घंटे तक नजरबंद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: CM योगी के भाषण के बीच मंच पर मुस्तैद सुरक्षा कर्मी गश खाकर गिरा...मची खलबली, जानिए फिर क्या हुआ?
