बहराइच: डीएम ने आठ लोगों का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

लोकसभा चुनाव को देखते हुए की कार्यवाई

बहराइच: डीएम ने आठ लोगों का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

बहराइच, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन हर कार्रवाई करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आठ लोगों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इससे अन्य लाइसेंस धारी में हड़कंप मच गया है। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है।

लोकसभा चुनाव में कोई अप्रिय घटना न हों, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की ओर से सभी कदम उठाए जा रहे हैं। अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने शस्त्र लाइसेंसधारी के विरुद्ध चाबुक चलाया है। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के लाइसेंस को निरस्त किया गया है। इनमें कुछ लोगों पर केस दर्ज है तो कुछ के खिलाफ पुलिस की ओर से गलत रिपोर्ट आई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए सभी आठ लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य लाइसेंस की जांच भी स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से की जा रही है। डीएम की इस कार्यवाई से अन्य लाइसेंस धारियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: दलों पर ही रहा बाराबंकी वोटरों का भरोसा, रामसेवक अकेले निर्दलीय सांसद