रायबरेली AIIMS प्रशासन ने चार गार्ड्स को किया बर्खास्त, एजेंसी को चेतावनी-तीमारदार की पिटाई का वायरल हुआ था वीडियो 

रायबरेली AIIMS प्रशासन ने चार गार्ड्स को किया बर्खास्त, एजेंसी को चेतावनी-तीमारदार की पिटाई का वायरल हुआ था वीडियो 

राही/ रायबरेली, अमृत विचार। तीमारदार से अभद्रता के मामले में एम्स प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित चार सुरक्षा गार्डों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही संबंधित एजेंसी पर जुर्माना और करार समाप्त करने की चेतावनी दी है।

मंगलवार को एम्स में तैनात उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण  निगम के सुरक्षा गार्डों द्बारा तीमारदार से अभद्रता करने का वीडियो वायरल होने पर एम्स प्रशासन ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया। अतिरिक्त मेडिसिन अधीक्षक डाक्टर सुयश सिंह ने बताया कि यूपी पीएस कल्याण निगम के गार्ड द्बारा तीमारदार से अभद्रता का वायरल वीडियो की जांच की गई, जिसमें सत्यता उजागर हुई। एम्स प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आरोपित सुरक्षा गार्डों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दे दिए। साथ ही यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम को चेतावनी दी गई है कि उनके द्बारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा गार्ड द्बारा भविष्य में किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया जाता है तो उनके ऊपर जुर्माना संग करार समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -Video: रायबरेली एम्स में तीमारदार से अभद्रता का वीडियो वायरल