Video: रायबरेली एम्स में तीमारदार से अभद्रता का वीडियो वायरल
रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज मे तैनात गार्डों का अभद्रता करते वायरल वीडियो सामने आया है। इसमे एक तीमारदार के साथ कुछ गार्ड अभद्रता करते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की सत्ययता की पुष्टि नहीं करता है।
मरीज को दिखाने आए कुछ लोगों की माने तो थोड़ी सी बात पर तैनात गार्ड आग बबूला हो गए। पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए जेल भिजवाने की धमकी देने लगे। लोगों की माने तो इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन एम्स प्रशासन द्वारा मामलों को संज्ञान में न लेने के चलते तैनात गार्डो का मनोबल बढ़ता जा रहा है। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
#video रायबरेली एम्स में तीमारदार से अभद्रता का वीडियो वायरल#AIIMSraebareli #viralvideo pic.twitter.com/Dv0xWQ4rYE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 2, 2024
ये भी पढ़ें -Video: बहराइच में चंद सेकेंड में भीषण आग से राख हुई गेहूं की फसल
