बदायूं: खेत पर बेहोश मिला टहलने गया युवक, अस्पताल में हुई मौत
इस्लामनगर/नूरपुर पिनौनी,अमृत विचार: थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव विजयपुर निवासी एक युवक मंगलवार सुबह टहलने के लिए खेत पर गया। वह खेत पर बेसुध हो गया। खेत पर गए ग्रामीणों की सूचना पर युवक के परिजन पहुंचे। युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई।
पुलिस पहुंची। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव विजयपुर निवासी अभिषेक शर्मा उर्फ रामजी (35) पुत्र चंद्रपाल खेतीबाड़ी में परिवार का सहयोग करते थे। वह रोज सुबह टहलने के लिए खेत पर जाते थे। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे वह टहलने के लिए खेत पर गए थे लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा।
परिजन खेत पर पहुंचे लेकिन अभिषेक शर्मा का कहीं पता नहीं चला। सुबह लगभग आठ बजे उनके गांव निवासी जुगेंद्र पुत्र सुरेश यादव ने उनके परिजनों को युवक के खेत पर पड़े होने की सूचना दी। परिजन खेत पर पहुंचे। जहां अभिषेक बेसुध पड़े थे। परिजनों ने गांव से घोड़ा बुग्गी मंगवाई। परिजनों को सर्पदंश का अंदेशा हुआ तो एक वैद्य के पास ले गए। हालत में सुधार न होने पर परिजन युवक को संभल जिले के अस्पताल ले जाया गया।
जहां युवक की मौत हो गई। चिकित्सक ने बताया कि युवक को सांप ने नहीं डसा था। परिजनों में चीत्कार मच गया। मृतक के भाई राजेश ने बताया कि सूचना मिलने पर वह जब खेत पर पहुंचे थे तो अभिषेक के गले और शरीर पर चोट के निशान थे। उनकी चप्पल दूर पड़ी थी। पास में ही खून से सना कपड़ा पड़ा था।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मृतक के भाई ने मौत का कारण जानने को पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इस्लामनगर के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
