श्री श्याम महोत्सव: सांवरिया सेठ दे-दे, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली…

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भेलसर/ अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली में आयोजित श्री श्याम महोत्सव के दूसरे चरण मे मंगलवार की रात को श्री रामलीला मैदान पर बाबा श्याम का भव्य कीर्तन आयोजित किया गया। श्याम बाबा का भव्य दरबार सजा कर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। हजारों भक्तों द्वारा बाबा की ज्योति में आहुतियां दी गईं। 
   
गायक कलाकारों व संगीत देने वाले कलाकारों का श्री श्याम भक्ति मंडल के सदस्यों ने स्वागत  किया। कीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। वर्तिका तिवारी, कृष्णा दधीचि एवं आशीष चित्रवंशी ने भजनों की ऐसी वर्षा की कि भक्त भक्ति रस मे डूबे नजर आये l इन गायकों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…, आयो सांवरियो सरकार, लीले पे चढ़ के…, मुछा की मरोड़, ऐसो रोब है निरालो…, सांवरिया सेठ दे दे…, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली…, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली तेरा क्या कहना…, खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए… सहित एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्याम बाबा की बहुत ही सुंदर झांकी  सजाई गई। भजन संध्या का समापन महाआरती प्रसादी का भोग लगाया श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।संचालन शैलेंद्र शर्मा ने किया। श्याम महोत्सव को सफल बनाने में दिनेश गुप्ता, लालजी अग्रवाल, राम जी अग्रवाल,बनारसी अग्रवाल, श्याम जी, शौर्य गर्ग, शुभम धवन,नीलमणि अग्रवाल, आलोक गर्ग, सूरज चौरसिया, नवनीत रस्तोगी एवं विपिन गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें -बहराइच में भगवान राम के फ्लैक्स बोर्ड लगे वाहन से हो रहा कूड़े का उठान, जिम्मेदार अनजान

संबंधित समाचार