लखीमपुर-खीरी: तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी पर नकदी समेत जेवर ठगने का भी आरोप

लखीमपुर-खीरी: तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी पर नकदी समेत जेवर ठगने का भी आरोप

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना निघासन क्षेत्र की एक एक महिला ने एक तांत्रिक (मौलवी) पर एक साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आरोपी ने जेवर और 90 हजार रुपये भी ठग लिए हैं। एएसपी पूर्वी ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने थाना निघासन पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

थाना निघासन क्षेत्र की एक महिला बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची। उसने एएसपी पूर्वी पवन गौतम को तहरीर देकर बताया कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी मां के साथ रहती थी। उसका पति बाहर मजदूरी करता है। करीब एक साल पहले उसकी मां की तबियत बिगड़ गई। जिस पर उसने मां का काफी इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

 तभी उसका थाना निघासन के गांव करमूपुरवा निवासी एक तांत्रिक मौलवी से उसका संपर्क हुआ। मौलवी ने मां को ठीक करने का दावा किया। वह उसके भरोसे में आ गई और अपनी मां को लेकर इलाज कराने उसके वहां जाती रही। महिला का कहना है कि आरोपी पहले उसे और उसकी मां को अदलाबाद के जंगल में ले गया। बहाने से उसकी मां को जंगल में ही इधर उधर भेज दिया। 

मां के जाने के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से लगातार आरोपी डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। साथ ही उसकी मां से करीब 90 हजार रुपए और जेवर भी ठग लिए। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां की करीब दो माह पहले मौत हो चुकी है।

आरोपी लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। इससे परेशान पीड़िता ने अपने पति को पूरी बात बताई तो उसने 18 मार्च को झंडी चौकी व 20 मार्च को थाना निघासन पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिसने कोई कार्रवाई नहीं की। एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने प्रभारी निरीक्षक निघासन को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- बसपा ने युवा चेहरे पर लगाया दांव, अंशय को खीरी से बनाया प्रत्याशी

ताजा समाचार

अल्मोड़ा: शराब की दुकान खोलने का महिलाओं ने किया विरोध 
Kannauj Murder: प्यार में अंधी हुई बेटी, परिवार को किया तबाह, पिता का रेता गला, भाई की भी हत्या का किया प्रयास
प्रयागराज: अफजाल अंसारी की अपील पर बुधवार को भी होगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला
कासगंज: स्टेट बैंक के आधार कार्ड पोर्टल में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी, मचा हड़कंप,
CM ममता बनर्जी का आरोप, बीजेपी जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन पर हमले को लेकर TMC को फंसा रही
कानपुर के इस गांव में मक्खियों का आतंक, लोग पलायन करने को मजबूर, ग्रामीण बोले- ऐसा ही रहा तो गांव में नहीं होगी शादी