बरेली: मंडल के तीन जिलों का होगा परिसीमन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। बीजेपी की बरेली मंडल स्तरीय बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में कहा कि मंडल के तीन जिलों का परिसीमन होगा। इनमें बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर मंडल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 51 जिलों का परिसीमन किया जाएगा। परिसीमन वार्ड के आधार पर …

बरेली,अमृत विचार। बीजेपी की बरेली मंडल स्तरीय बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में कहा कि मंडल के तीन जिलों का परिसीमन होगा। इनमें बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर मंडल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 51 जिलों का परिसीमन किया जाएगा। परिसीमन वार्ड के आधार पर होगा। ग्राम पंचायत के वार्ड, बीडीसी के वार्ड व अन्य वार्डों का अलग-अलग परिसीमन किया जाएगा।

जैसे-कोई बड़ी ग्राम पंचायत है और उसमें दो बीडीसी सीटें बन रही हैं तो एक से छह वार्ड में एक सीट और छह से बारह में दूसरी सीट निर्धारित की जाएगी। कई जिलों में ग्राम पंचायतें नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत में शामिल हो गई हैं जिसकी वजह से परिसीमन जरूरी है।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची भी वार्ड के आधार पर बनेगी। उन्होंने कहा कि सीटों का आरक्षण या तो शून्य या फिर चक्राणु प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा लेकिन अभी इसका फैसला नहीं लिया गया है। कई बार कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता है लेकिन तभी जब जीतने की पूरी उम्मीद होती है और कई बार बाहरी को टिकट दी जाती है लेकिन मकसद सिर्फ जीत होती है।

उन्होंने कई नेताओं के भी उदाहरण दिए जो बाहर से आने के बाद बिल्कुल पार्टी के होकर रह गए और ऐसा लगता है कि वह पार्टी के बहुत पुराने नेता हैं। किसी की कोई समस्या है तो अधिकारी को फोन न करके अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता या पदाधिकारी को बताएं और उनसे कहें कि उनका काम नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ जीतने पर फोकस होना चाहिए। हारने के बारे में तो सोचना भी नहीं चाहिए। बैठक में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि निचले स्तर पर समस्याएं ज्यादा होती हैं। बिना विवाद के उम्मीदवार चुनें तो ही बेहतर है। उसे ही उम्मीदवार चुनें जो चुनाव जीते। जीत ही जरूरी है।

मतदाता सूची की करें पूरी तैयारी
बैठक में बीजेपी प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि सपा और बसपा के नेता कहते थे कि जो जमीन सरकारी है वह हमारी है। उनके नेताओं का सर्वे करा लें तो अधिकांश ने जमीन कब्जा कर रखी होगी लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी अभी से शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि जिला बैठकों की पूरी तैयारी कर लें। 20-20 लोगों के नाम चिह्नित करके व्हाट्सएप ग्रुप बना लें जिनमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कामों की जानकारी बार-बार लोगों को बताएं। सिर्फ एक ही जाति पर केंद्रित न रहें। मतदाता सूची को चेक कर लें कि कितने लोगों को जोड़ सकते हैं और कितने लोग ऐसे हैं जो बाहर रहते हैं और आपके वोटर भी नहीं हैं, उनके नाम लिस्ट से कटवाएं ताकि फर्जी वोटिंग रुक सके। न पार्टी की आलोचना सुनें और न ही करें।

संबंधित समाचार