बहराइच: घर में आग लगाने का आरोप, चपेट में आकर वृद्ध झुलसा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहराई निवासी एक ग्रामीण के फूस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान में सो रहा ग्रामीण झुलस गया। चार मवेशी भी झुलसकर घायल हुए है। वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुत्र ने गांव के पांच लोगों पर जमीनी रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

कोतवाली कैसरगंज के ग्राम पंचायत कहराई निवासी रक्षाराम अपने फूस के मकान में बुधवार रात को सो रहे थे। मवेशियों के अहाते में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर रक्षाराम बुरी तरह झुलस गया। शोर सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने आग बुझाया। इसके बाद वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। रक्षाराम के पुत्र शिव गोविंद ने कोतवाली में तहरीर दी है। शिव गोविंद का कहना है कि पिता की गांव निवासी शिव नारायन, विष्णु प्रताप सिंह, राम कुमार, अरुण और रमेश प्रसाद से जमीनी विवाद चल रहा है। सभी ने पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। उसी नियत से रात में मवेशियों की रखवाली करते समय अहाते में आग लगा दी। जिसमें चार मवेशी भी झुलसकर घायल हो गए। अभी पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाई नहीं की है। वहीं एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित ने हलका लेखपाल को गांव भेजकर जांच करवाई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में चिनहट थाने के पास से सरकारी गाड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज   

संबंधित समाचार