Alvida Jumma 2024: Kanpur में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट...CCTV और ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

कानपुर में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट

Alvida Jumma 2024: Kanpur में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट...CCTV और ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस की टीमें संवदेनशील और अतिसंवेदशील इलाकों में गश्त कर रही है। सड़क पर नमाज पढ़ने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

Kanpur Alvida Jumma Mubakar

पुलिस की टीमें मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनल नजर रहेंगी। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर, डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी, एसीपी के साथ भारी पुलिस बल तैनात।

शहर की 300 से अधिक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को विशेष रूप से मुस्लिम नमाज अदा करते है। शहर के जाजमऊ, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज इफ्तिखाराबाद, दलेलपुरवा व पटकापुर समेत अन्य इलाकों की मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur: इरफान सोलंकी बोले- 'कोर्ट में पेशी में लाया गया है या...हो सकता है कि मेरी भी खबर आए कि अटैक पड़ गया'