सूर्यवंश क्षत्रिय समाज को शिक्षित कर आगे बढ़ना होगा: भगवान बक्श सिंह

सूर्यवंश क्षत्रिय समाज को शिक्षित कर आगे बढ़ना होगा: भगवान बक्श सिंह

पूराबाजार, अयोध्या। सरायराशी में सूर्यवंश क्षत्रियों  महासम्मेलन का आयोजन राम उजागिर सिंह के तत्वाधान में किया गया। जिसमें 115 गांव के सूर्यवंश क्षत्रीयो ने भाग लिया। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए भगवान बक्श  सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का धर्म रक्षा करना है।

इसलिए हमें रक्षा धर्म का पालन करते हुए सूर्यवंश क्षत्रियों को शिक्षित कर समाज में आगे बढ़ना होगा, ताकि हमारे बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होकर देश और समाज की सेवा करते हुए अपने भविष्य का निर्माण कर सके।

सूर्यवंश क्षत्रियों के अध्यक्ष चौधरी गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि  भगवान राम हमारे वंशज थे उन्होंने समाज में मर्यादा स्थापित कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए हमें भी मर्यादा में रहकर समाज को बढ़ाना होगा। जिससे हम समाज में अपना गौरव कायम रख सके जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा कि समाज में आपसी भेदभाव मिटाने के लिए पंचायत के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करना होगा। ताकि समय के साथ-साथ धन का दुरुपयोग ना हो और आपसी भाईचारा भी बना रहे।

इस अवसर पर प्रमोद सिंह, राम प्रगट सिंह, अखंड प्रताप सिंह, पूर्व बैंक प्रबंधक जंग बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रोफेसर डॉ. एम पी सिंह, पूर्व प्राचार्य शीतला प्रसाद सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एकादशी सिंह अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने भी महापंचायत को संबोधित किया। महापंचायत की अध्यक्षता कार्यक्रम के आयोजन राम उजागिर सिंह व संचालन डॉ. तेज बहादुर सिंह ने किया।  राम उजागिर सिंह ने सूर्यवंश क्षत्रियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के किया साथ घटनास्थल का मुआयना