Bareilly News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मदरसों के संबंध में किए गए SC के फैसले का किया स्वागत, कहा- ये ऐतिहासिक फैसला है
बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा मदरसों के संबंध में किए गए फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला है। हम सुप्रीम कोर्ट का तहेदिल से स्वागत करते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदरसों के संबंध में बेहतर किरदार अदा करना चाहिए। इन मदरसों से फारिग होने वाले उलमा ने देश की आजादी में बड़ा किरदार अदा किया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: Cyberbullying के शिकार बच्चों की ऐसे करें पहचान, जानिए...लक्षण और उपाय
