Auraiya: सपा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने बदली पाली...बेटे के साथ थामा BJP का दामन, ये भी बीजेपी में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने बेटे के साथ बीजेपी का थामा दामन

औरैया, अमृत विचार। इटावा औरैया लोकसभा सीट से पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने भाजपा मुख्यालय के जॉइनिंग कार्यालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सानिध्य में अपने पुत्र कमलेश कठेरिया के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उनके साथ औरैया से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के सपा से प्रत्याशी रहे रवि त्यागी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।

प्रेमदास कठेरिया समाजवादी पार्टी से सन 1996 में ब्लॉक प्रमुख, सन 2000 से लेकर 2005 तक अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा, 2005 में सदस्य जिला पंचायत, 2009 से 2014 तक 15 वीं लोकसभा के सदस्य एवं क़ृषि समिति के सदस्य भी रहे। समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के काफी नजदीक माने जाते रहे है। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया को सपा के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है।

सपा ने उनके पुत्र कमलेश कठेरिया को समाजवादी पार्टी ने भरथना विधानसभा से टिकट दिया गया। वहीं पत्नी विनेश कठेरिया को इटावा के महेवा ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख भी बनवाया था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी और शिवपाल सिंह यादव की पूर्व  पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव में टिकट पा चुके, शंभू दयाल दोहरे भी भाजपा में हुए शामिल। औरैया से सपा जिला पंचायत सदस्य रवि त्यागी भी हुए शामिल। रवि त्यागी सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी रहे है।

ये भी पढ़ें- Exclusive News: तीन माह से सेतु निगम कर रहा डीपीआर का इंतजार...अब बदली गई कंसल्टेंट टीम, पढ़ें- पूरी खबर

संबंधित समाचार