कासगंज: सोमवती अमावस्या को लेकर रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार: सोमवती अमावस्या सोमवार 8 अप्रैल को है। अमावस्या को लेकर तैयारियां की गई हैं। जहां एक और तीर्थ नगरी में पुरोहितों ने तैयारी की है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। रविवार शाम से ही डाइवर्जन प्रभावी कर दिया जाएगा। यातायात पुलिस विशेष व्यवस्था संभालेगी।

गंगा स्नान पर्व को देखते हुए जिले में रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। यह डायवर्जन रविवार शाम छह बजे से शुरू होकर सोमवार शाम छह बजे तक लागू रहेगा। सोमवती अमावस्या पर लहरा गंगा घाट और कछला गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगास्नान को पहुंचेंगे। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यह व्यवस्था प्रभावी की गई है। 

जनपद अलीगढ़ से बरेली-बदायूं की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को हजारा नहर पुल से डायवर्ट कर मामो बाईपास होते हुए गोरहा नहर पुल से निकाला जाएगा। यह वाहन सहावर गंजडुंडवारा से सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज गंगापुल को पार करते हुए बदायूं जनपद की सीमा में प्रवेश करेंगे। हाथरस से बदायूं-बरेली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नदरई तिराहा से डायवर्ट कर सौरभ ढाबा एटा रोड अमरपुर बाईपास से निकाला जाएगा। यह वाहन चाड़ी तिराहा से सहावर गंजड़ुंडवारा कादरगंज गंगापुल होते हुए बदायूं की ओर जाएंगे। 

एटा से बरेली-बदायूं की ओर जाने वाले वाहनों को सौरभ ढाबा अमरपुर बाईपास रूट से सहावर, गंजडुंडवारा, सिकंदरपुर वैश्य थानो क्षेत्रों के मार्गों से निकाला जाएगा। बदायूं से कासगंज की ओर आने वाले भारी वाहनों को दोपहिया रोड नगरिया से सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा होते हुए एटा जनपद की ओर प्रवेश कराया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। रूट डायवर्ट किए गए हैं। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी---लक्ष्मण सिंह, यातायात प्रभारी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: साहब...पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की दी जाए इजाजत, जेल में बंद अब्बास की ओर से SC में दाखिल की गई याचिका 

संबंधित समाचार