Kanpur News: लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस...चेकिंग के दौरान कार से नौ लाख रुपये बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौ लाख रुपये बरामद किए

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता व गुजैनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कारों से 9.65 लाख रुपये बरामद किए। पैसों का ब्योरा न देने पर पुलिस ने स्टेटिक टीम को मामले की जानकारी देकर पैसे जब्त किए।

नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि शनिवार दोपहर हंसपुरम ऑफिस चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से आती हुई सफेद रंग की कार को रोका गया। चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी से 8.80 लाख रुपये बरामद हुए।

कार में अतुल वर्मा व राहुल सिंह सवार थे। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे एटीएम में कैश भरते हैं। हालांकि प्राइवेट गाड़ी से कैश भरने का प्रावधान न होने व अन्य कागजाद न दिखा पाने पर गाड़ी व पैसे जब्त कर स्टैटिक टीम को सूचना दी गई।

वहीं गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि बर्रा आठ में चेकिंग के दौरान कार को रोकने पर 85 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में चालक ने गाड़ी चालक ने अपना नाम बर्रा छह निवासी उत्तम शर्मा बताया। उत्तम ने बताया कि वह घर से नौरैयाखेड़ा जा रहे थे। ब्योरा न मिलने पर पुलिस ने नकदी व कार जब्त की।

ये भी पढ़ें- रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; कानपुर में बनेंगे सेटेलाइट रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी भी बड़े स्तर पर होगा डेवलप

 

संबंधित समाचार