बरेली: आवारा कुत्तों का आतंक...शटडाउन लेने गए जेई पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परसाखेड़ा ट्रांसमिशन में शटडाउन लेने के लिए गए थे जेई

बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा ट्रांसमिशन में शटडाउन लेने गए जेई पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जेई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से कर्मचारी डरे हुए हैं।

फतेहगंज पश्चिमी के जेई सुशील कुमार शुक्रवार दोपहर में परसाखेड़ा ट्रांसमिशन में शटडाउन लेने के लिए आए थे। इसी बीच यार्ड में मौजूद कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गए। स्टाफ ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सीबीगंज और परसाखेड़ा क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक ज्यादा है। यहां पिछले साल कुत्तों के हमले में तीन बच्चों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ा जा रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली की सेवई घोलेगी ईद में मिठास, जमकर हो रही खरीदारी

संबंधित समाचार