प्रयागराज: नवीन PHC परिसर में लगी आग, दो एंबुलेंस जलकर हुईं खाक
प्रयागराज। अमृत विचार। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में कोइलहा गांव के समीप नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरामुफ्ती परिसर में शनिवार को अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। आग लगने से दो एम्बुलेंस जलकर राख हो गयी।
सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को दो एंबुलेंस जलकर खाक हो गई।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर किसी तरह से आग पर आग पर काबू पा लिया। वही दो एम्बुलेंस जलकर राख हो गयी। घटना के वक्त एम्बुलेंस में कोई मरीज नही था। वही मामले में चिकित्सा प्रभारी ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: सहंगिया में एक रात में पांच घरों में चोरी, ग्रामीण जुटे तो फायर कर भागे चोर
