अयोध्या: सड़क चौड़ीकरण का महिलाओं ने जताया विरोध, एसडीएम को सैंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बड़ागांव/अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल विकास खंड क्षेत्र में रौनाही पड़ाव से ड्योढ़ी संपर्क मार्ग के चौडीकरण के जद में आने वाली भवन स्वामी महिलाओं ने विरोध जताया है। एसडीएम सोहावल को ज्ञापन देते हुए चौड़ीकरण रोकने की मांग उठाई है।  

पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि शासन के निर्देशानुसार साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण से पहले कोई सूचना अथवा क्षतिपूर्ति मुआवजा नही दिया गया। इसके चलते लगभग चार दर्जन से अधिक परिवार घर विहीन हो रहे हैं। जिसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। 

महिलाओं का कहना कि बाजार से पहले एक चौड़ी सर्विस रोड बनी हुई है, भीड़ अथवा जाम लगने की स्थिति नही होने के बावजूद सडक बनाना हम लोगों को बेघर करना है। शासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इस बाबत एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने बताया कि  ज्ञापन को संबधित विभाग को भेजा जा रहा है। जल्द ही इनकी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कहा- हमें उम्मीद है, सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा

 

संबंधित समाचार