सुलतानपुर में प्रापर्टी डीलर विजय नारायण की गोली मारकर हत्या-Video
साथी अनुज शर्मा को भी लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
सुलतानपुर, अमृत विचार। हाईकोर्ट से जमानत पर छूट कर आए बहुचर्चित डा. घनश्याम तिवारी हत्याकांड के आरोपी विजय नारायण सिंह की रविवार की रात शहर के दरियापुर तिराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल उसका एक साथी गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रापर्टी डिलिंग के दौरान साथियों के साथ होटल में चल रही पार्टी के दौरान यह सनसनीखेज वारदात हुई है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खुलासे के लिए तत्काल चार टीमें लगा दी गई है।
दरियापुर के पास स्थित पल्लवी होटल में कुछ प्रापर्टी डीलरों की पार्टी चल रही थी। रविवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे आपस में बहसबाजी में उसी में एक ने विजय नारायण सिंह पर गोली दाग दी। साथ में रहे अनुज शर्मा ने इसका विरोध किया तो उसे भी गोली मार कर घायल कर दिया और वहां से भाग निकला। गोली की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आनन फानन में दोनों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी लाया गया, जहां पर विजय नारायण को मृत घोषित कर दिया गया। अनुज को लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विजय को दो तो अनुज को तीन गोली लगी है।

मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी
कोतवाली नगर के पास इलाके में इस तरह सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर सभी सहम गए हैं। बड़ी संख्या में विजय नारायण के जानने वाले व अन्य लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे गए। पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया। एसपी सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
कौन था विजय नारायण
शास्त्रीनगर मोहल्ले में बीते साल 23 सितंबर की शाम संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी को आरोपियों ने पीटकर मरणासन्न कर ई-रिक्शे पर लादकर शास्त्री नगर उनके घर भेज दिया था। घायल चिकित्सक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में चिकित्सक की पत्नी की तहरीर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के चचेरे भाई अजय नारायण सिंह अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने अगले दिन अजय के पिता जगदीश नारायण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सातवें दिन अजय के सगे भाई विजय नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद नौ अक्टूबर को अजय नारायण और उसके ड्राइवर ने पुलिस चौकी में सरेंडर किया था। विजय नारायण ंिसंह के वकील रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने बताया कि हाईकोर्ट से जमानत के बाद 14 मार्च 2024 को जेल से विजय बाहर आया था। मृतक विजय नारायण की पृष्टिभूमि भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी है।

वर्जन ...
कुछ लोग एक साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे। उसी में गोली चली है। एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं, दूसरा बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। खुलासे के लिए चार टीमें लगी है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। -सोमेन बर्मा, एसपी सुलतानपुर
#Video डा. घनश्याम तिवारी हत्याकांड: प्रापर्टी डीलर विजय नारायण की गोली मारकर हत्या#sultanpur #sultanpurpolice pic.twitter.com/QriWqVNqNn
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 7, 2024
ये भी पढ़ें -Bareilly News: गैंगस्टर भाइयों की पौने चार लाख की संपत्ति होगी कुर्क
